इंटरनेट चालू रहे और कॉल न आये (Call Barring) क्या है कैसे यूज़ करे

मोबाइल में कॉल बारिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is call barring option in mobile information in hindi) कॉल बारिंग का सिंपल मतलब होता है कॉल को रोकना , अगर आप अपने मोबाइल से किसी भी तरह के आउटगोइंग कॉल ब्लॉक (Outgoing Call Block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है आपके फ़ोन से कोई इंटरनेशनल कॉल (international Calls) न कर पाए इस तरह के फ़ोन कॉल ब्लॉक (Phone call block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपके फ़ोन में किसी भी तरह का फ़ोन न आये यानि कोई भी आपके फ़ोन में कॉल न करे पाए तो ये सब आप आसानी से मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) आप्शन की मदद से कर सकते है मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) कैसे यूज़ करे ? फ़ोन में कॉल बारिंग को ओन ऑफ कैसे करे 1. अपने मोबाइल में (Phone Dailer) ओपन करे 2. अब अपने फ़ोन के कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करे 3. अब आप सेटिंग्स पर क्लिक करे 4. आगे पेज को स्क्रॉल कर more settings पर क्लिक करे जैसे ही आप सेटिंग्स पे क्लिक करेंगे तो इसके हो सकता है आपको सेटिंग्स पे क्लिक करने के बाद ही कॉल बारिंग का आप्शन ...