इंटरनेट चालू रहे और कॉल न आये (Call Barring) क्या है कैसे यूज़ करे

मोबाइल में कॉल बारिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is call barring option in mobile information in hindi)

कॉल बारिंग का सिंपल मतलब होता है कॉल को रोकना , अगर आप अपने मोबाइल से किसी भी तरह के आउटगोइंग कॉल ब्लॉक (Outgoing Call Block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है आपके फ़ोन से कोई इंटरनेशनल कॉल (international Calls) न कर पाए इस तरह के फ़ोन कॉल ब्लॉक (Phone call block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपके फ़ोन में किसी भी तरह का फ़ोन न आये यानि कोई भी आपके फ़ोन में कॉल न करे पाए तो ये सब आप आसानी से मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) आप्शन की मदद से कर सकते है

मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) कैसे यूज़ करे ? फ़ोन में कॉल बारिंग को ओन ऑफ कैसे करे

1. अपने मोबाइल में (Phone Dailer) ओपन करे

2. अब अपने फ़ोन के कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करे


3. अब आप सेटिंग्स पर क्लिक करे

4. आगे पेज को स्क्रॉल कर more settings पर क्लिक करे
 जैसे ही आप सेटिंग्स पे क्लिक करेंगे तो इसके हो सकता है आपको सेटिंग्स पे क्लिक करने के बाद ही कॉल बारिंग का आप्शन मिल जाये लेकिन अगर आपको कॉल बारिंग (Call Barring) का आप्शन नही मिलता है तो आपको एक आप्शन मिलेगा जिसका नाम है More Settings तो आपको इस्पे क्लिक करना है इसके बाद आपको कॉल बारिंग (Call Barring) का आप्शन मिल जायेगा.




5.  अब आपके सामने आपकी सिम आ जाएगी आप सेलेक्ट करे आप कौनसी सिम call barring करना चाहते हे

अब कॉल बारिंग ऑप्शन को क्लिक करे

 
6. अब कॉल बारिंग आप्शन को ओन करे
जैसे ही आप कॉल बर्रिंग आप्शन पे क्लिक करते है इसके बाद आपके कॉल बर्रिंग में बहोत सारे आप्शन मिलेंगे जैसे की outgoing Call , incoming calls इत्यादि तो जिस भी आप्शन को आप इस्तेमाल करना चाहते है उसे टर्न ओन (Turn on) करले जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे आपसे ये कोड मांगेगा जो कॉल बारिंग डिफ़ॉल्ट कोड (Call Barring Default Code) होता है तो वो आपके डालना है और फिर ok पे क्लिक करना है जैसे ही आप ok पे क्लिक करेंगे ये एक्टिवेट हो जायेगा


नोट : ध्यान दे यहाँ कॉल बारिंग कोड आपके मोबाइल डिफ़ॉल्ट कोड होगा जो भी आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कोड होगा वही आपके मोबाइल का कॉल बारिंग कोड होगा इन्टरनेट में आपको बताया जाता है की ये आपके सिम का कोड होगा लेकिन ऐसा नहीं है मेने तीन चार कंपनी (एयरटेल (Airtel) , वोडाफोन (Vodafone) , आईडिया (idea) ) कंपनी में बात करके पूछा तो उन्होंने कहा की ये कोड आपके फ़ोन का डिफ़ॉल्ट कोड होता है न की सिम का कोड.

 तो इस तरह आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल , आउटगोइंग कॉल्स, इंटरनेशनल कॉल्स, को आसानी से ब्लाक कर सकते है कॉल बारिंग आप्शन की मदद से तो इसी तरह कॉल बारिंग (Call Barring) को फ़ोन में एक्टिवेट कर सकते है.

Comments

Popular posts from this blog

Instagram Account को Verify कैसे करे?